शातिर महिलाएं कर रही चेन-स्नेचिंग
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। बाजार मंदिर व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आने-जाने वाली महिलाएं महंगे आभूषण पहनकर न जाएं। खास तौर पर सोने की जंजीर की चेन स्नेचिंग की घटनाओं के मामले में अब शातिर महिलाएं सक्रिय हो गई है। ताजा मामले में एक महिला पुलिस की सक्रियता से महिलाओं के गले से जंजीर पार करने वाली शातिर महिला को शुक्रवार को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिस पर आरोप आरोप है कि शीला पत्नी बबलू कुमार गौतम निवासी गोपालपुर थाना कपरिया गंज जिला गोरखपुर ने शहर के पटेल चौराहे पर रक्षाबंधन के दिन भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर लखनऊ जनपद से अपने भाई के घर आई लक्ष्मी पांडेय पत्नी बृजेश पांडेय निवासी फैजुल्लागंज के गले में पड़ी सोने की चेन को काटने की कोशिश करने लगी।
इस बीच लक्ष्मी को आभास हुआ कि उसकी गले की जंजीर कट गई है। जिससे उसने तेजी से चैन स्नैचिंग करने वाली शातिर महिला का हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद शोर-शराबा सुन वहां मौजूद महिला कांस्टेबल ने फुर्ती दिखाते हुए शातिर महिला को धर दबोचा।