देश
पूर्व मंत्री ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन
महराजगंज तराई / बलरामपुर– तुलसीपुर विकासखंड के बसंतपुर मे शनिवार को पूर्व सांसद बाबू स्वर्गीय मुन्नन खां क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एसपी यादव व सपा एमएलसी महफूज खां ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन कराया । पूर्व विधायक मसूद खान चेयरमैन तुलसीपुर फिरोज पप्पू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया । ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी का आभार प्रकट किया।
उद्घाटन मैच कौवापुर व विजयापुर के बीच खेला गया। विजईयापुर ने मैच को जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता मे कौवापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कौवापुर टीम के रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली।जिससे अन्य खिलाड़ियों के सहयोग से 12 ओवर में 139 रन बनाए। जवाब में उतरी विजईयापुर टीम के बल्लेबाज रोकी सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 55 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले के आखरी 12 ओवर मे 140 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस तरह विजईयापुर ने शानदार मैच को जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच समापन के दौरान मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। खेल गतिविधियों में भाग लेना बच्चों की उपलब्धियों को बढ़ाता है। साथ ही प्रतिभा में निखार आता है। विशिष्ट अतिथि मसूद आलम खान व पूर्व ब्लाक प्रमुख शब्बू खां ने कहा खेल सदभावना की तरह खेलना चाहिए। इसी निचले कर्म से बडे स्तर तक खेल में अपनी प्रतिभा दिखाई जा सकती है ।उदघाटन मैच में ब्लाक प्रमुख विजय कुमार यादव, मोईद खां, युवा समाजसेवी दिलबहार खान, डा भूलन, शांहशाह , शाहिद,फकरुल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Attachments area