देश
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में बढ़ाई गई सतर्कता
एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया जांच अभियान
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ जिला होने के कारण विदेशी षड्यंत्रकारी गतिविधियों के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। नेपाल एवं भारत की खुली सीमा का फायदा उठाकर देश विरोधी ताकते सक्रिय ना होने पाए इसके लिए हर प्रमुख पर्व तथा त्योहारों के दौरान पुलिस व सशस्त्र सीमा बल विशेष सतर्कता अभियान चलाता है । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल तथा जनपद पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चला रहा है । जिला मुख्यालय के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन वह मॉल सहित सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जनपद पुलिस बता एसएसबी ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया ।
जानकारी के अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व एसएसबी की डाग स्क्वायड टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया । क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा के नेतृत्व में रोडवेज, वन इंडिया मार्ट, रेलवे स्टेशन व झारखंडी मंदिर सहित तमाम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । डाग स्क्वायड टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तलाशी ली गई । जांच अभियान के दौरान एसएसबी टीम टीम के साथ एलआईयू निरीक्षक यादवेंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक सरताज मिश्र, उपनिरीक्षक शेर सिंह सहित कई एक्सपर्ट वा सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।