क्रिकेटखेलटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग

रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहे विराट कोहली, 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे

जन एक्सप्रेस / मुस्कान चौबे/ लखनऊ : विराट कोहली 12 साल बाद अपने खराब फॉर्म को दूर करने के लिए घरेलू मैच खेलने के लिए उतरे। 12 साल बाद घरेलू मैच की तरफ लौटे विराट कोहली का बल्ला रणजी ट्रॉफी में भी खामोस रहा। रेलवे और दिल्ली के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी में कोहली लगभग 12 साल बाद उतरे और केवल 6 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब क्रिकेट फैंस की नज़र किसी रणजी ट्रॉफी के मैच पर हो। मगर कोहली के 12 साल बाद घर वापसी पर दिल्ली के स्टेडियम में खचाखच भीड़ देखने को मिली। मैच शुरू होने के बाद फैंस की नज़र केवल विराट कोहली की बैटिंग पर थी मगर कोहली मैदान में उतरते ही एक चौके और 2 रन की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद स्टेडियम में उनके फैंस के बीच सन्नाट छा गया।

पहली पारी में नहीं चला कोहली का बल्ला
हजारों की संख्या में फैंस विराट कोहली की एक झलक देखने लिए न जाने कहाँ कहाँ से अरुण जटेली स्टेडियम पहुंचे। लेकिन फैंस को बड़ी निराशा हाथ लगी। पहले दिन तो विराट की बल्लेबाजी नहीं आई थी मगर दूसरे दिन कोहली 3rd डाउन मैदान में उतरे। विराट कोहली के मैदान में उतरते ही कोहली कोहली के नारे लगने लगे। कोहली 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने, उन्हें रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया। जिसपर फैंस की मुस्कान निराशा में बदल गयी।

हरभजन सिंह ने कह दी ये बात
कोहली के फिर से रणजी मैच की वापसी पर दिल्ली के फैंस में जैसे कोई त्यौहार का माहौल बन गया है। दिल्ली के स्टेडियम में लोगो की भीड़ बढ़ते ही जा रही है जिसपर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि कोहली को मैच का प्रेशर न लेकर बल्कि मैच को एन्जॉय करके खेलना चाहिए। कोहली बहुत से युवाओं के लिए उनके रोले मॉडल उन्हें खेल का दबाव न लेकर उसे आनंद के साथ खेलना चाहिए और युवाओं को दिखाना चाहिए कि विराट कोहली कैसे बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button