बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ का जोरदार प्रदर्शन
जन आक्रोश रैली निकालकर प्रधानमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

जन एक्सप्रेस/बस्ती।बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया।
रैली के उपरांत विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: अखिलेश सिंह
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू की जिस तरह निर्मम हत्या की गई है, वह अत्यंत निंदनीय है और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाने की मांग
अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि किसी भी देश में हिंदुओं या अन्य अल्पसंख्यकों पर इस प्रकार के अत्याचारों की पुनरावृत्ति न हो।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। रैली में संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






