मझोला में विश्व हिंदू परिषद की कार्यकर्ता बैठक संपन्न, मां पूर्णागिरी दर्शन यात्रा की भी हुई घोषणा

जन एक्सप्रेस/मझोला/पीलीभीत: विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी के नगर आगमन पर मझोला में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के कार्यालय पर क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। नगर पहुंचने पर राजेश जी का स्वागत कपिल अग्रवाल एवं पूर्व नगर चेयरमैन अजय गोयल ने पटका पहनाकर किया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन राम औतार अग्रवाल ने की, जबकि संचालन अजय गोयल ने किया। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने कहा कि हिंदू समाज को विभाजित करने और अल्पसंख्यक बनाने की साजिशें वैश्विक स्तर पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज को अपने अस्तित्व की रक्षा हेतु जातिवाद और भेदभाव से ऊपर उठकर संगठित होना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि जो लोग प्रत्यक्ष रूप से कार्य नहीं कर सकते, वे समर्थन देकर इस संघर्ष में सहभागी बनें।
उन्होंने यह भी बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में जन जागरण हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां पूर्णागिरी नेपाल सीमा दर्शन मोटर साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 04 व 05 मई को आयोजित होगी। यात्रा का मझोला में स्वागत तथा भंडारे की व्यवस्था गन्ना मंत्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन अजय गोयल एवं मझोला के अन्य समाजसेवियों द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम में नगर संघचालक विजय भाटिया, अशोक भाटिया, डॉ. रंजीत सरकार, विहिप जिला मंत्री प्रवीन मोहन, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सक्सेना, मठ-मंदिर प्रमुख संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष संगम, सह-कोषाध्यक्ष शिरीष सक्सेना, जिला सह-संयोजक अमित गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर निवासी राजेंद्र कुमार वाल्मीकि के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी को सनातन धर्म में दीक्षित होने के 20 वर्ष पूर्ण होने पर राम नामी दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही उनके तीनों बच्चों का परिचय लेकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।