खेल
जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच
नयी दिल्ली।भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ दुबई नहीं जा पाएंगे। भारत एशिया कप में 28 अगस्त को अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव पाया है और अभी वह पृथकवास पर हैं। हमें अब भी विश्वास है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे और उसके बाद टीम से जुड़ेंगे।’’