उत्तर प्रदेश

भारत में जो पहले नामुमकिन था वह मुमकिन हुआ: सीएम योगी

Listen to this article
संभल। संभल में कल्किधाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम का आगमन संभल में हुआ है। ये नया भारत है। नए भारत में युवाओं के आजीविका की व्यवस्था है। सीएम ने कहा कि भारत में जो पहले नामुमकिन था वह मुमकिन हुआ है। अबू धाबी में हिंदू मंदिर बनकर तैयार है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमाएं सुरक्षित है तो सब सुरक्षित महसूस करते है। अमरोहा का ढोलक और मुरादाबाद का पीतल विश्व में प्रसिद्ध’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत की विरासत को वैश्विक मंच पर मान्यता मिलती है। कुंभ के आयोजन यूनेस्को ने मान्यता दी। इसके अलावा अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बना। जो पहले संभव नहीं हुआ।जो पहले नामुमकिन था आज मुमकिन हुआ है। इसका कारण भारत की नेतृत्व क्षमता है। आजादी के बाद पहली बार 140 करोड़ की आबादी का भारत इस चीज को महसूस कर रहा है आज सीमाएं सुरक्षित हुई है। वैश्विक मंच पर चीन को प्रतिस्पर्धा दे रहा है मुरादाबाद का पीतल आ आइटम। अमरोहा का ढोलक नई पहचान के साथ विश्व में आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में संभल से प्रयागराज की दूरी कम हो जाएगी। इसके लिए गंगा एक्सप्रेस तैयार किया जा रहा है। ‘अध्योध्या में पांच सदी का इंतजार खत्म हुआ’  संभल में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने एक नया भारत देखा है। देश नए विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। अबू धाबी में भी मंदिर बन गया है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बना। अध्योध्या में पांच सदी का इंतजार खत्म हुआ। कुछ लोगों ने आस्था से खिलवाड़ किया था। ‘जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे…’ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सब संतो के आशीर्वाद से तमाम लाखों-करोड़ों भक्तों की प्रार्थनाओं से प्रधानमंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार किया। प्रधानमंत्री के ट्वीट आने पर लोग मुझे लगातार 15 दिन तक यह पूछते रहे कि क्या प्रधानमंत्री कार्यक्रम में आएंगे? उनके पास इसका कोई लिखित उत्तर नहीं था। मैंने उत्तर में सिर्फ इतना कहा जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे वैसे मुझे भी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button