मुख्यमंत्री चौहान आज जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

जबलपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (रविवार) जबलपुर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां नवीन महाधिवक्ता कार्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान का सुबह 11 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 3.30 बजे वायुयान से भोपाल प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान यहां मप्र उच्च न्यायालय के गेट नंबर-5 पर नवीन महाधिवक्ता कार्यालय का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जीतेंद्र कुमार माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमठ करेंगे। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन भी मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान रविवार दोपहर 1ः30 बजे मानस भवन पहुंचेंगे और यहां वे प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी भी मौजूद रहेंगे।






