मनोरंजन
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के प्यार में कौन बना था विलेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभनम गिल के बारे में हाल ही में खबरें आयी थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सारा अली खान और शुभमन गिल की डिनर डेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इससे पहले सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के लव अफेयर की चर्चा थी। माना जाता है कि फिल्म लव आज कल की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी। इससे पहले कॉफ़ी विद करण सीज़न 6 में कार्तिक के लिए अपनी फीलिंग को सारा अली खान बयां कर चुकी थी। रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने उनसे पूछा कि वह फिल्म इंडस्ट्री से किसे डेट करना चाहेंगी, जिसपर सारा से झट से जवाब दिया कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी। कार्तिक और सारा के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा थी।