केशव प्रसाद मौर्य को लगातार निशाना क्यों बना रहे हैं अखिलेश यादव?
उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आजकल योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं। अखिलेश किसी न किसी बहाने मौर्या पर निशाना साधते रहते हैं। सपा प्रमुख कभी मौर्य के परिजनों को कभी राजनीति में खींच लाते हैं तो कभी उनके प्रति सहानुभूति वाला व्यवहार करते नजर आते हैं। मौर्य को मुख्यमंत्री का पद दिलाने का सपना दिखाते हैं। अखिलेश और मौर्य विवाद में कभी पलड़ा अखिलेश का भारी नजर आता है तो कभी मौर्य बीस पड़ते दिखाई देते हैं। ऐसे में चर्चा है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छोड़कर केशव प्रसाद मौर्य पर हमले शुरू कर दिए? इसके पीछे की सियासत क्या है। राजनीति के कुछ जानकार इसे अखिलेश यादव की सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताते हैं, जिसके सहारे सपा प्रमुख पिछड़ों के मन में बीजेपी के प्रति नफरत का भाव पैदा करना चाहते हैं।