Road Accidentउत्तर प्रदेशजौनपुर
दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने TVS XL बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही जलालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।






