देश
किसान मोर्चा की महिलाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ओपी गुप्ता को सौंपा
जन एक्सप्रेस/अख़्तर अली।
निघासन खीरी । नये किसान कृषि बिलों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की महिलाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ओपी गुप्ता को सौंपा ।
निघासन कस्बे के गुरुद्वारा में नए कृषि बिलों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की महिलाओं ने एकत्रित होकर गुरुद्वारे से तहसील तक पैदल मार्च करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ओपी गुप्ता को सौंपा संयुक्त किसान मोर्चा की महिलाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग करते हुए कहां तीनों कृषि बिल किसानों के खिलाफ हैं 55 दिनों से किसान भाई दिल्ली की सड़कों पर धरना दे रहे हैं, जिसमें महिलाएं व बच्चें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं 26 जनवरी के शुभ अवसर हम लोग तैयारी कर रहे हैं और दिल्ली पहुंच कर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने की तैयारी में है इस मौके ऊषा दीक्षित राजपाल कौर परमजीत कौर गुरमेज कौर संजीत कौर गुरविंदर कौर मंदीप कौर आदि महिलाएं मौजूद रही।