
जन एक्सप्रेस/अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट की महिला टीटीई के साथ श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में बदलूकी की घटना सामने आई है, जहां चार युवकों ने एक महिला टीटीई के साथ बदसलूकी की. जब महिला टीटीई ने युवकों से टिकट मांगा तो उन्होंने महिला के साथ बहस शुरू कर दी. इसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया. युवकों में से दो ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया.
महिला ट्रेन में टिकट चेकिंग कर रही थी. टीटीई जब जनरल कोच में पहुंची तो एक सीट पर 4 युवक बैठे नजर आए. जब महिला टीटीई ने युवकों से टिकट दिखाने को कहा. एक ने टिकट दिखा दी लेकिन बाकी युवक उसी टिकट की फोटो खींच कर दिखाने लगे. जब महिला टीटीई ने उनकी चोरी पकड़ी तो युवक बदसलूकी पर उतर आए. दो लड़कों ने महिला टीटीई का हाथ भी पकड़ लिया.
RPF पुलिस ने लड़कों को हिरासत में लिया
इसी बहस के बीच दो लड़कों ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया, जिसका विरोध करते हुए महिला टीटीई ने एक को थप्पड़ मारा. इसके बाद महिला टीटीई ने अंबाला रेलवे स्टेशन में अपने स्टाफ को लड़कों के बारे में जानकारी दी और घटना बताई. फिर जब ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहीं चारों लड़कों उतार लिया गया, जहां से आरपीएफ पुलिस ने लड़कों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चारों को थाने में कई घंटों तक बैठाकर रखा. फिर लड़कों ने महिला टीटीई से अपने किए की माफी मांगी. इसके बाद चारों का चालान काटा गया और छोड़ दिया गया.