World Cup 2023 :भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का टारगेट….
नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं।
सूर्यकुमार यादव को जोश हेजलवुड ने पवेलियन रवाना कर दिया है। सूर्या का कैच विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने लपका। सूर्या ने 28 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाए। 47.3 ओवरों में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 226 रन है।
भारत को आठवां झटका लगा है। एडम जाम्पा ने जसप्रीत बुमराह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। बुमराह सिर्फ 1 रन बना पाए। इससे पहले भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट खो दिया है। मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए।