अपराधउत्तर प्रदेशपीलीभीतराज्य खबरें
पीलीभीत दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
पति व ससुराल पक्ष पर पांच लाख रुपये और बाइक की मांग का आरोप

जन एक्सप्रेस/पीलीभीत: पीलीभीत थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम जिठानिया निवासी ओमप्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री शशि कुमारी की शादी ढाई साल पूर्व संतोष कुमार निवासी ग्राम चेना, जिला बरेली से हुई थी। दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर पति और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। कई बार पंचायत कर सुलह कराने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। अमरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।