योगी सरकार का बड़ा कदम नेपाल सीमा पर सेटेलाइट से निगरानी

जन एक्सप्रेस। लखनऊ: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती संवेदनशीलता और हालिया आतंकी गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार अब 579 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा पर सेटेलाइट के जरिए 24×7 निगरानी करेगी। इस परियोजना के अंतर्गत सीमा पार से होने वाली घुसपैठ, सोने की तस्करी, और मदरसों की संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक शांति और राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मौसम अलर्ट से किसानों को भी राहत
यह सेटेलाइट सिस्टम सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि आपदा प्रबंधन में भी उपयोगी साबित होगा। इससे बे-मौसम बारिश, ओलावृष्टि, और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सटीक पूर्वानुमान मिल सकेगा। कृषि क्षेत्र में यह तकनीक किसानों के लिए वरदान साबित होगी, जिससे समय रहते फसल की सुरक्षा और उत्पादन में सुधार हो सकेगा। यह कदम जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में भी मददगार रहेगा।
लागत, सहायता और भविष्य की योजना
इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसरो की तकनीकी मदद से यह अत्याधुनिक सेटेलाइट सिस्टम विकसित किया जाएगा। इस क्षेत्र में ऐसा सिस्टम लागू करने वाला यूपी, असम के बाद देश का दूसरा राज्य होगा। विश्व बैंक पोषित एग्रीज परियोजना के तहत इस योजना को 200 करोड़ रुपये की आर्थिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। सरकार जल्द ही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट डी आर पी तैयार करने के लिए उपयुक्त एजेंसी का चयन करेगी।