योगी राज्य की बिगड़ैल खीरी पुलिस, 12 साल के मासूम की मौत के मामले में इंसानियत को शर्मसार कर दिया

जन एक्सप्रेस/सुनहरा/लखीमपुर खीरी: खीरी पुलिस की इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना देखकर किसी का दिल दहल उठेगा लेकिन पुलिस ने महिला पुरुष सबके साथ शव के साथ भी खिलवाड़ किया। दनदनाती लाठियां चल रही महिला तड़प रही पुरूष तड़प रहे महिला सिपाहियों का रूप भी किसी से छुपा नहीं मामले को दबाने और अपनी छवि धूमिल न हो इसके लिए पुलिस क्या कर सकती है वायरल वीडियो यही बया कर रहे हैं। बताते चलें 12 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला उक्त दरिंदगी की वजह है अपनी पीड़ा बयां न करो अगर करोगे तो खीरी पुलिस का यह रवैया देख लोग हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे बताते चलें मृतक दीपक सदर कोतवाली क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी में सुरेन्द्र तोलानी के घर में काम करता था।उसकी सोमवार को मौत हो गई।दीपक के माता-पिता हरिद्वार में नौकरी करते हैं।उसकी मां रामा देवी प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के लिए घर आई हुई थीं। पिता विजय पाल को मौत की सूचना मिलते ही हरिद्वार से लखीमपुर खीरी पहुंचे।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा किया।वे डीप फ्रीजर से शव निकालकर डीसी रोड स्थित महिला थाने के पास सड़क पर ले गए।पुलिस ने बल का प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए वापस ले गई।शव वापस ले जाने के लिए पुलिस का तांडव सामने आया है कोतवाल अम्बर सिंह जेल चौकी प्रभारी हो पूरी पुलिसिया टीम ने किस तरह इंसानियत को शर्मसार इसलिए किया कि कप्तान साहब के सामने मामला न पहुंचे सब के साथ भी ऐसा किया गया जो देखकर हृदय को झकझोर कर रख देता है लेकिन पुलिस अपना गुड वर्क दिखाने के लिए इतनी गंदी हरकत इंसानियत को तार-तार करने वाला कृत करती है जिसकी बानगी उक्त वीडियो को देखकर की जा सकती है जिसमें शव को छीना-झपटी के चक्कर में एक पुलिस वाला लाठी तक चला रहा है।इस हरकत को देखकर पुलिस की जितनी भी निंदा की जाए कम है। बेटे की मृत्यु का दर्द और पुलिस की लाठियां का खौफ बर्बता को देख क्या बीत रहा होगा पीड़ित परिवार पर कप्तान साहब एक्शन लेते हैं की सत्ता पक्ष की हनक से अपनी कुर्सी पर रौब जमाए बैठे इन पुलिस वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने से लाचार दिखते हैं कि कार्यवाही करते है यह भविष्य के गर्भ में है।