देश
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में शमशान घाट का लेंटर गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट करके दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बता दें कि रविवार को मुरादनगर में शमशान घाट का लेंटर गिरने से 16 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। अंतिम संस्कार की रस्म के दौरान इमारत ढही।