थाना बिधनू क्षेत्र में महिला की गला रेत कर हत्या, सनसनी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र में शिक्षक की पत्नी की घर में घुस कर बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी दूध लेकर घर लौटे पति को रक्तरंजित पत्नी का शव देखते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सहित थाना पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ साक्ष्य जुटाएं। घटना को लेकर हत्या व लूटपाट के बिन्दुओं पर जांच कर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
बिधनू थाना के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र स्थित गोपाल नगर में शिक्षक एस. के. शुक्ल पत्नी मधु के साथ रहते हैं। बेटा शुभम एयरफोर्स में कार्यरत है और इन दिनों गुजरात में तैनात है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पति रोजाना की तरह दूध लेने के लिए घर से निकले थे। इस बीच घर में घुसे बदमाशों ने उनकी पत्नी मधु को अकेला पाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब वह आधा घंटे बाद घर लौटे और घर का दरवाजा नहीं खुला। इस पर उन्होंने पड़ोस के मकान से अपने घर के अंदर झांककर देखा तो पत्नी का खून से लतपथ शव फर्श पर पड़ा दिखाई दिया। यह देख वह घबरा गए और चीख निकल गई। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर जमा हो गए। इस जघन्य वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव बिधनू थाना पुलिस, सीओ घाटमपुर आदि मौके पर पहुंच गए और मृतका के पति के साथ इलाकाई लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉयड ने गहन छानबीन की। एसपी ग्रामीण का कहना है कि प्राथमिक जांच में घर की सभी वस्तुएं व्यवस्थित मिली है। वहीं, मृतका के पति का कहना है कि उन्होंने कुछ लोगों को भागते हए देखा है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद जो प्रमाण मिलते हैं, उसके आधार पर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।