वाराणसी

वाराणसी : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक हुई संपन्न

Listen to this article
बैठक को संबोधित करते जिला संयोजक शशांक पांडे व सह संयोजक ज्योति प्रकाश
जन एक्सप्रेस संवाददाता
वाराणसी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में जनपद वाराणसी में होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी के तैयारी के सिलसिले में  सारनाथ स्थित बुद्धा इण्टरनेशनल होटल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जनपद वाराणसी तथा ब्लाक इकाई चोलापुर के पदाधिकारियों और शिक्षकों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक शशांक कुमार पाण्डेय “शेखर” ने संचालन जिला सह संयोजक उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विषय प्रस्तावना जिला सह संयोजक डा० दिनेश चंद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संयोजक ज्योति प्रकाश ने किया।
बैठक में बोलते हुए जिला संयोजक शशांक कुमार पाण्डेय “शेखर” ने कहा कि उपरोक्त कार्यकर्ता सम्मेलन एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सह संगठन मंत्री ओमपाल जी, उच्च शिक्षा संवर्ग के अखिल भारतीय पदाधिकारी महेंद्र कुमार, शिक्षाविद् तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश एवं इसके सभी संवर्गों के प्रांतीय पदाधिकारी तथा विभिन्न जनपदों के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में वाराणसी जनपद के शिक्षक सम्मिलित होने वाले हैं जिनकी संख्या एक हजार तक पहुंचने की संभावना है।
इतनी बड़ी संख्या में जुटने जा रहे पदाधिकारियों एवं शिक्षकों के लिए व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जनपद वाराणसी के जनपदीय तथा ब्लाक पदाधिकारियों की अलग अलग कमेटियां बनेंगी जो बड़ी संख्या में उपस्थित होने जा रहे शिक्षकों के लिए जरूरी सुविधाओं के व्यवस्था की चिंता करेंगे। बनारस चूंकि पूरे विश्व में अपनी सांस्कृतिक पहचान तथा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है इसलिए पूरे प्रदेश से आ रहे पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को कार्यक्रम के बाद काशीदर्शन भी कराया जायेगा।
बैठक में शशांक कुमार पाण्डेय”शेखर”, डा०दिनेश चंद, ज्योति प्रकाश, उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, जया श्रीवास्तव,प्रीति गुप्ता,अनिल कुमार जितेंद्र सिंह, जगदीश वर्मा, संतोष गोंड, दुर्गेश कुमार सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग वाराणसी के पदाधिकारी और सदस्य शिक्षक शामिल थे।
Attachments area

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button