कानपुर
समाज सेवा करना और जहां मेरे देश को जरूरत हो वहां खड़े रहना मेरे उद्देश्य : मंजू सराफ
जन एक्सप्रेस संवाददाता

कानपुर नगर। समाज सेवा करना और जहां मेरे देश को जरूरत हो वहां खड़े रहना मेरे उद्देश्य हैं यह समाजसेवी मंजू सराफ का कहना है । उन्होंने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से पिछड़ी बस्तियों और गांव जाकर खुशियों के दीप जलाना पसंद करती हूं । और भी बच्चे जो पढ़ाई और खेल भावना से वंचित हैं ऐसे बच्चों की में मदद करती हूं ताकि वह अपने जीवन मैं सही मार्ग पर चलें गलत राह ना पकड़ें । बिठूर के एक गांव के पंचायत भवन में 4 से 5 साल के गरीब 100 बच्चों को पढ़ना सिखाती हूं और उनके बुनियादी शिक्षा को मजबूत करती हूं और उन्हें अच्छी भावना से खेलने के लिए भी प्रेरित करती हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने परिवर्तन संस्था के साथ जुड़कर रोटी बैंक की शुरुआत की पर्यावरण को बचाने के लिए शहर में पेड़ लगवाना और उन्हें पूरी तरह से सक्षम बनाना हमारा पहला कार्य है । एकल संस्था से जुड़कर गांव में पोषण वाटिका बनाने में मदद करती हूं मुझे अपने देश से प्यार है । और मैं ऐसे लोगों से प्यार करती हूं जो गरीब एवं असहाय बच्चों की मदद करते हैं ।