
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी निविया और पुलिस की संयुक्त गश्ती दल ने सीमा स्तंभ संख्या 650/16 से 200 मीटर दूर भारतीय सीमा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वह सिर पर पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी लादकर नेपाल से भारतीय सीमा में आते हुए देखा गया। गश्ती दल ने संदेह के आधार पर उसे रुकने के लिए कहा परंतु वह घबराकर पुनः नेपाल सीमा की तरफ भागने लगा। तभी गश्ती दल ने उसे घेर कर स्तंभ संख्या 650/16 से 200 मीटर अंदर भारतीय सीमा में ही धर दबोचा । तलाशी के दौरान उसके पास से 100 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया I पूछ-ताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम धर्मराज पुत्र बदलू सोनकर निवासी ग्राम बसभारिया थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच बताया। पूछ-ताछ के दौरान उसने बताया कि वह शराब को भारत में बेचकर मुनाफा कमाने व अपना जीवन यापन करने के लिए तस्करी कर रहा था। रुपईडीहा पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि नेपाली शराब का अवैध व्यापार एक बढ़ती चिंता का विषय है। यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए संभावित जोखिम पैदा कर रहा है और दोनों देशों में वैध व्यवसायों को कमजोर कर रहा है। परन्तु सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा पर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी से कार्य कर रही है और सीमा पर नशीले पदार्थों के खिलाफ एक अथक अभियान में 42वीं वाहिनी ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब को सफलतापूर्वक जब्त करके सराहनीय कार्य किया है। कानून को बनाए रखने और हमारे समुदायों की रक्षा करने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदैव तत्पर है। सशस्त्र सीमा बल लोगो को एक नशा मुक्त भविष्य और वातारण देने के अपने अटूट संकल्प के पथ पर अग्रसर है ।






