SBI की ATM मशीन बनी शोपीस, छह महीने से ठप, ग्राहकों को भारी परेशानी

जन एक्सप्रेस/सिंहपुर/अमेठी: विकास खंड सिंहपुर के सेमरौता में भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन महज शोपीस बनकर रह गई है। पिछले छह महीने से अधिक समय से यह मशीन बंद पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक प्रशासन की अनदेखी से ग्राहकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
जस की तस बनी हुई है समस्या
एटीएम बंद होने की वजह से लोगों को नकदी निकालने के लिए दूरदराज के इलाकों का रुख करना पड़ रहा है। कई बार बैंक शाखा से पैसा निकालने में भी लंबा समय लग जाता है, जिससे आमजन को खासी दिक्कतें होती हैं। खासतौर पर व्यापारियों, किसानों और दैनिक जरूरतों के लिए नकदी पर निर्भर रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।स्थानीय निवासी शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि छह महीने से बैंक प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
अनावश्यक परेशानी से मिल सके राहत
अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।जब इस बारे में बैंक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि बैंक जल्द से जल्द एटीएम सेवा बहाल करे, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके।