उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

पुलिस ने गोतस्कर को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जफराबाद क्षेत्र के हौज तिराहे से मंगलवार की देर रात पुलिस ने एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस और 740 रुपये नकद बरामद हुए। थानाध्यक्ष प्रकाश शुक्ल को मुखबिर से सूचना मिली कि हौज गांव के तिराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। सूचना पर वे चौकी प्रभारी कस्बा राधेश्याम सिंह, उपनिरीक्षक जयवीर, अनिल यादव, प्रवीण राय, दुर्गेश पाण्डेय तथा तेजबहादुर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।

थोड़ी देर में एक व्यक्ति आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद हुई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दरोगा कुमार पुत्र गिरिजराम राम, निवासी सदलपुरा दयालपुर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी स्थानीय थाने में पशु तस्करी का मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button