एक तरफ होली मिलन तो दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर ड्रिंक एंड़ ड्राईव पर नज़र
सुलतानपुर। होली के दूसरे दिन आज पुलिस ने कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए आपस में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देने के पश्चात अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं। टीएसआई अनूप सिंह ने बताया कि दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए आज सबसे आवश्यक है नशे की हालत में ड्राईविंग न करें इसलिए आज हमारी टीम ड्रिक एंड ड्राईव पर ज्यादा फोकस कर रही है। चेकिंग का मुख्य उद्देश्य नशे की हालत में गाडी न चलाए, इसलिए हमने नगर के सभी चौराहों पर चेकिंग लगाकर नशे की हालत में गाडी़ चलाने वालों की जांच और कार्यवाही करना सुनिश्चित की है। टीएसआई अनूप सिंह ने बताया कि सादगी के साथ आज हमारे समस्त सहकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ ही अपनी ड्यूटी पर लग गए। हमारे सहयोगियों ने सभी चौराहों पर मुस्तैद रहकर वाहनों की जांच और कार्यवाही की,तथा वाहन चालको को जागरूक भी किया।