वायरल

मुख्यमंत्री धामी की दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रम स्थगित

देहरादून । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट तहसील क्षेत्रांतर्गत कुपि मोटर मार्ग पर रामनगर के पास सोमवार की सुबह हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद नजर बनाए हुए हैं। हादसे की वजह से सोमवार को दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री ने स्थगित कर दिया है और अब दिल्ली से वापस लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट रवाना होंगे और हादसे की जानकारी लेंगे। ऐसे में विभागीय अधिकारियों पर गाज गिरनी तय माना जा रहा है।

मृतकाें काे चार व घायलाें काे एक लाख रुपये मिलेंगे सहायता राशि, राज्यपाल ने जताया दु:ख-

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस हादसे में मृतकाें के प्रति गहरा दु:ख जताया किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार—चार लाख व घायलों के परिजनों को एक—एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।

हल्द्वानी व अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर-

स्वास्थ्य मंत्री व अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मार्चुला के पास हुए सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही अल्मोड़ा जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में घायल लोगों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button