उत्तराखंड
एसएसपी ने 45 पुलिस आरक्षियों को दिए नियुक्ति पत्र
नई टिहरी । टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस आरक्षी के पदों पर सफल 45 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने नव नियुक्त आरक्षियों से अपनी सेवा के प्रति समर्पित रहने की अपील की।
एसएसपी ने कहा कि 9 माह के प्रशिक्षण के बाद आरक्षियों की नियुक्तियां होने से थानों में स्टाफ की कमी पूरी होगी। पुलिस कामों में तेजी आयेगी। नियुक्ति मिलने पर सभी 45 आरक्षियों के चेहरों पर खुशी देखी गई। एसएसपी ने सफल अभ्यर्थियों का पुलिस विभाग में स्वागत करते हुए कहा कि सभी सफल अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम 10 दिवस का सामान्य प्रशिक्षण जीटीसी कोर्स कराया जायेगा। जिसमें जवानों को 9 माह के प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जायेगा।