दिल्ली/एनसीआर

फेल हुआ डबल इंजन: केजरीवाल

दिल्ली में जनता की अदालत रैली में पूर्व मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में अब डबल इंजन फेल हो गया है। डबल इंजन सरकारें खा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारों का अंत होने जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि 10 साल में पीएम मोदी ने क्या किया?
आप नेता ने कहा कि अब डबल इंजन फेल हो गया है। एक इंजन जून में ही खराब हो गया था। जबकि इनकी 240 सीट आई थी। अब दूसरा इंजन एक-एक करके जा रहा है। अभी हरियाणा से जा रही है फिर जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र से जाएगी है। लोगों को समझ आ गया है कि डबल इंजन मतलब-महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इसलिए पूरे देश से इनकी सरकारें जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि 10 साल तक इनकी हरियाणा में डबल इंजन की सरकार रही। तो ऐसा क्या किया इन्होंने कि हरियाणा में इन्हें आज कोई अपने गांव में नहीं घुसने दे रहा है। यूपी में 7 साल से इनकी डबल इंजन की सरकार हैं, कुछ तो आपने गड़बड़ की होगी जो लोकसभा चुनाव में यूपी में आपकी आधी सीट रह गई।

केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी है, उसने दिल्ली में बस मार्शल, डाटा एंट्री ऑपरेटर को हटाया, होमगार्ड का वेतन रोका।

उन्होंने कहा कि गुजरात में इनकी 30 साल से सरकार है। उन्होंने एक भी स्कूल ठीक नहीं कराया। 22 राज्यों में इनकी सरकारें हैं, एक काम ये बता दें जो इन्होंने अच्छा काम किया हो।

केजरीवाल ने कहा कि अगली साल 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इन एक साल में 22 राज्यों में कोई ऐसा काम करके दिखा दीजिए जो दिल्ली में हुए हैं। 10 साल में इन्होंने कुछ नहीं करा। जब आप रिटायर होंगे तो सब ये तो सोचेंगे कि आपने 10 साल तो कुछ नहीं किया लेकिन 11वें साल में तो कुछ किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button