देश
हमारा लक्ष्य सत्ता सुख नहीं, यह सेवा का माध्यम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के भावनगर में हैं। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और विकास कार्यो को समर्पित किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ देश जहां आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका है, वहीं इस साल भावनगर अपनी स्थापना के 300 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 300 वर्षों की अपनी इस यात्रा में भावनगर ने सतत विकास की, सौराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि भावनगर समंदर के किनारे बसा जिला है। गुजरात के पास देश की सबसे लंबी कोस्टलाइन है। लेकिन आजादी के बाद के दशकों में तटीय विकास पर उतना ध्यान ना दिए जाने की वजह से, ये विशाल कोस्टलाइन एक तरह से लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी।