सीएम भूपेश के आने के बाद मनाया जा रहा है, यह उनका अहंकार : अरुण साव

रायपुर । भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सोमवार को हरेली के पावन अवसर पर महिला मोर्चा के द्वारा हरेली तिहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ में महामंत्री केदार कश्यप, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत भी उपस्थित थीं।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर भगवान शंकर से सभी के लिए मंगल कामना की। वहीं इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता हमेशा से समृद्ध रही है। हमेशा से छत्तीसगढ़ लोक पर्व, लोक संस्कृति का ध्वजवाहक रहा है। छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है। इस हरेली तिहार से छत्तीसगढ़ में त्योहारों की शुरुआत होती है, जो कि किसान को समर्पित तिहार है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को, किसान भाइयों को हरेली पर्व की बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। आज सावन सोमवार भी है, भोले बाबा की आराधना में सब लगे हुए हैं। इस पावन सोमवार के लिए भी मैं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं।
भूपेश कह रहे हैं भाजपा ने इसके पहले 15 साल कुछ नहीं किया। सीएम भूपेश के इन आरोपों को लेकर साव ने कहा कि हरेली का तिहार भूपेश बघेल के आने के बाद मनाया जा रहा है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैंने कहा छत्तीसगढ़ संस्कृति और सभ्यता पूर्ण प्रदेश है। छत्तीसगढ़िया छत्तीसगढ़ के उत्सव को, तीज तिहार को बड़े ही उत्साह से मनाते हैं।






