केशव प्रसाद मौर्य ने नई दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात….

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान केशव मौर्य ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनान मिली बंपर जीत पर प्रधानमंत्री मौदी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
केशव मौर्य ने पीएम मोदी से मुलाकात की फोटो सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक नए संसद भवन में गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं, आदिवासियों व वंचितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय व शक्तिशाली नेता यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट कर तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई दी। साथ ही उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित से मुलाकात का फोटो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, ”आज दिल्ली स्थित नई संसद भवन में मा. गृह व सहकारिता मंत्री, वर्तमान भारतीय राजनीति के चाणक्य आदरणीय श्री अमित शाह जी से आत्मीय भेंटकर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर जनता के आशीर्वाद से तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत की बधाई दी तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने से संबंधित विषयों पर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया”।
इससे पहले केशव मौर्य ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन किया। दर्शन व पूजन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में पवन पुत्र मारुति नंदन श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन व पूजन करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। हनुमान जी महाराज से प्रदेशवासियों के सर्व कल्याण की प्रार्थना की”






