सड़क हादसे में कोचिंग पढ़कर लौट रहे छात्र की मौत
बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र में कक्षा 10 के छात्र की उस समय मौत हो गई जब वह कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहा था तभी उसकी बाइक कोहरे के चलते अनियंत्रित हो गई और पेट्रोल पंप के पास खड़े डंपर से जा टकराई। टक्कर होने के कारण मौके पर ही छात्र की मौत हो गई।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर बस स्टॉप के निकट शनिवार सुबह पेट्रोल टंकी के पास सड़क किनारे मोरंग लदी डंपर ट्रक खड़ी थी। पीछे से ग्राम पंचायत तपेसिपाह के बरखंडी पुरवा निवासी हर्षित राज पुत्र कृष्ण पाल बाइक से पेसिफिक क्लासेज कोचिंग सेंटर अलीनगर पढ़ने जरवलरोड आ रहा था। लखनऊ की ओर से आई मोरंग लदी खड़ी डंपर ट्रक में पीछे से बाइक सवार जा टकराया। बाइक सवार 18 वर्षीय हर्षितराज की मौके पर मौत हो गई। युवक आरपीएस इंटर कॉलेज जरवल रोड में कक्षा 10 का छात्र था। सूचना पर जरवल रोड थाने के पुलिस उपनिरीक्षक लव कुमार सिंह, कांस्टेबल सिद्धार्थ यादव, कांस्टेबल राम नगीना चौरसिया ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मोरंग लदी डंपर ट्रक पहले से खड़ी थी। उसके बाद लखनऊ की तरफ से पिकअप गाड़ी आ गई वह भी डंपर में टकरा गई। पिकअप के बाई तरफ से आ रहा हर्षित भी डंपर से टकरा गया। जिससे हर्षित की मौके पर मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि कोहरे की धुंध जबरदस्त है। डंपर से लड़ने की सूचना मिली है। डंपर चालक लेकर फरार हो गया, तलाश चल रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।