उत्तर प्रदेशबहराइच

खेत की रखवाली कर रहे किसानों पर गिरी आकाशीय बिजली

तीन किसान झुलसे, सीएचसी में कराया जा रहा उपचार 

जन एक्सप्रेस संवाददाता 

बहराइच। विकास खंड फखरपुर के सिपहिया हुलास चारीगाह के पास मंगलवार रात बालू खोदान के पास किसान अपने खेतों लगे फसल की रखवाली कर रहे थे। रात ढाई बजे बारिश के दौरान एक लोहे के पाइप पर (छाता )आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चपेट में आकर तीन किसान गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। किसानों का इलाज चल रहा है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम सिपहिया हुलास के किसानों का खेत चारीगह के पास स्थित है। यह खेत नदी के निकट है। खेत में इस समय फसल लगी हुई है। फसलों की सुरक्षा मवेशियों से करने के लिए मंगलवार रात को किसान गए। रात ढाई बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली लोहे की पाइप छाता के 100 मीटर पर गिर गई। मगर एक तरंग लोहे की छड़ पर आ गई जिसके चलते एक जगह मौजूद तीनों किसान चपेट में आ गए।

खेत की रखवाली कर रहे किसान दयारामपुरवा मंझरा तौकाली, गोडियनपुरवा और सांगवा गांव निवासी झुलस कर घायल हो गए। इनमें नंदलाल (42) पुत्र बाबूराम, कैलाश (45) पुत्र भगौती, चेतराम (55) भागौती गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में लोगो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समदा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर सीएचसी फखरपुर रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य चार लोग हल्का चपेट में आए। इन सभी का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button