बिहार

IAS अधिकारी के कंडोम वाले जवाब पर मचा बवाल

Listen to this article

बिहार:  राजधानी पटना में बच्चियों के बीच जागरूकता के लिए की गई एक वर्कशॉप में सीनियर आईएएस का एक बयान चर्चा में है। मीडिया रिपोटों के मुताबिक, वर्कशॉप के दौरान एक लड़की ने पूछा था कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सैनेटरी पैड नहीं दे सकती। लड़की के सवाल के जवाब में महिला आईएस अधिकारी ने कहा कि मांग का कोई अंत है क्या? आज सैनेटररी पैड मांग रही को कल फ्री निरोध भी मांगोगी। महिला आईएएस अधिकारी के इस बयान के बाद बवाल मच गया। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद से हरजोत कौर पर कई संगठनों ने निशाना साधते हुए सरकार से निलंबन की मांग की है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से आईएएस हरजोत के विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने आज सुबह हमें इस बारे में जानकारी मिली कि उसने(हरजोत कौर) ऐसा कुछ बोल दिया है जिससे महिलाओं को बुरा लगा है। मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है। हम सभी चीजों को देख रहे हैं और अगर कुछ भी गलत होगा तो कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि आईएएस हरजोत कौर ने छात्रा से सैनेटरी पैड की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मांग का कोई अंत नहीं है। आगे उन्होंने कहा  कि 20-30 रुपये का सैनेटरी पैड दे सकते हैं। कल को जींस- पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? मीडिया रिपोर्टों के मुताविक आईएएस अधिकारी हरजोत कौर आगे भी कहती हैं कि जव परिवार नियोजन में की बात आएगी तो निरोध (कॉन्डम) भी मांग सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button