देश

कांग्रेस चाहे यात्राएं चलाये या अभियान, नहीं होगा कोई असर: राव नरबीर

हिसार । राज्य के पूर्व मंत्री एवं कलस्टर प्रभारी राव नरबीर सिंह ने कहा है कि कांग्रेस चाहे कितनी ही यात्राएं निकाले व अभियान चलाए, लेकिन जनता का विश्वास अब कांग्रेस से उठ चुका है। देश व प्रदेश की जनता ने तीसरी बार केन्द्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की ठान ली है। वे शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पिछली बार से भी ज्यादा सीटों के साथ केन्द्र में सरकार बनाएगी। हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव द्वारा कांग्रेस में दम घुटने की बात पर उन्होंने कहा कि कैप्टन ने सच्चाई उजागर की है और ऐसे बहुत से नेता है, जिनका दम घुुट रहा है। कांग्रेस व कुछ अन्य विपक्षी दल आए दिन सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं लेकिन उन आरोपों का कोई जनाधार नहीं है और जनता सब जानती है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमें हर सीट पर कमल का फूल देखना है, जो चुनाव लड़ेगा, प्रत्याशी का नाम पार्टी हाईकमान समय पर तय कर लेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश को 146 कलस्टरों में बांटा है, जिसके तहत हरियाणा में तीन कलस्टर है और उनके से एक कलस्टर, जिसमें हिसार, सिरसा व रोहतक के वे प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली डालना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेशभर में हर लोकसभा मुख्यालय पर अपने कार्यालय खोल दिए हैं और 29 फरवरी तक हर विधानसभा स्तर पर कार्यालय खोल दिए जाएंगे।

इससे पहले राव नरबीर व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा विस्तारकों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, प्रदेश विस्तारक प्रमुख भारत भूषण मिढ़ा, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, चेयरमैन आदित्य चौटाला, जिला मीडिया प्रमुख राजेंद्र सपड़ा, प्रवीण बंसल, प्रवीण जैन, अनिल केरों व महेंद्र सिंह पानू सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button