गिरजा बैराज से छोड़ा गया 1 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। सरयू में छोड़े गए ढाई लाख क्यूसेक पानी के बाद गुरुवार की सुबह फिर एक लाख 15 हजार 326 क्यूसेक पानी गिरजा बैराज से छोड़ दिया गया है। नदी का खतरे का निशान 106 पॉइंट 7 सेंटीमीटर है। अभी नदी 105 पॉइंट 33 सेंटीमीटर पर बह रही है।इस पानी के पहुंचने से नदी के तलहटी में बसे गांव में कटान तेज होगी और यहां के रहने वालों का अच्छी जगह पर विस्थापन तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। ज्यादातर बाढ़ चौकियों पर सुरक्षाकर्मी तैनात है। गन्ना विभाग से आए अधिकारी खेती किसानी का मुआयना ले रहे है।
इसके साथ ही तलहटी के साथ-साथ बंधे के बाहर बसे इन गांवों के खेतों में पानी पहुंच चुका है। जिससे यह लोग नावे बनाने में लग गए है। नदी के बंधे के बाहर हजारों बीघे उपजाऊ जमीने जलमग्न हो चुकी है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत चरवाहों को अच्छे चारे के लिए हो रही है। जिसके लिए उन्हें कोसों दूर अपने जानवरों को लेकर जाना पड़ता है।