दिल्ली/एनसीआर
सुप्रीम कोर्ट में बिहार के जाति आधारित सर्वे पर 14 अगस्त को सुनवाई

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जाति आधारित सर्वे पर सुनवाई टाल दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने पटना हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल सभी याचिकाओं को एक साथ सुनेगा। याचिकाकर्ता अखिलेश कुमार समेत दूसरे याचिकाकर्ताओं ने पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
पटना हाई कोर्ट ने 2 अगस्त को बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित सर्वे कराने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था।