देश

रेजिमेंट सेंटर में 111 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

रामगढ़ । पंजाब रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ के किलाहारी ड्रिल सक्वायर में 17 जून को अटेस्टेशन परेड का आयोजन किया गया। इसमें सेंटर की अग्निवीर-1 कोर्स के 111 रिक्रूटस ने भाग लिया। भर्ती हुए प्रशिक्षु 24 माह का चुनौतीपूर्ण व कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत दुश्मन से लोहा लेने के लिए तैयार हैं। जवानों ने पवित्र श्रीमदभागवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश व रेजीमेंट के लिए देश सेवा करने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button