देश

जनपद में 1180 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ

Listen to this article
जन एक्सप्रेस/शाहिद खान।
लखीमपुर खीरी । जिले भर में  प्रथम चरण के द्वितीय चरण में नौ स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के साथ संपन्न हुआ। पूरे दिन में जिला चिकित्सालय में 115, जिला महिला चिकित्सालय में 100 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में 142, सीएचसी नकहा में 146. सीएचसी फरधान में234, सीएचसी कुंभी में 150, सीएचसी मोहम्मदी में 105 ,सीएचसी पसगवा में 66 व सीएचसी बांकेगंज में 122 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। इस प्रकार जिले भर में समाचार लिखे जाने तक कुल 1180 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। जिसमें टीकाकृत किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला। सभी नौ केंद्रों पर 20 सत्रों का आयोजन किया गया। इन 20 टीमों में कुल 120 सदस्य, जिनमें 40 वैक्सीनेटर शामिल है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने भ्रमणशील रहकर जिले के सीएससी नकहा सहित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर सूरत ए हाल जाना एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण केंद्र स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए टीकाकरण कराएं। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण का अपडेट पोर्टल पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टीकाकरण केन्द्रो पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हेतु टीकाकरण अभियान को सफल बनाए।प्रथम चरण के द्वितीय दिन  में 1964 लोगों का टीकाकरण किया जाना नियत था।
*इनकी मौजूदगी में संपन्न हुआ प्रथम चरण के द्वितीय दिवस  का टीकाकरण : *
जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित, सीएचसी नकहा में एसीएमओ डॉ एसके चक, सीएचसी बेहजम में एसीएमओ डॉ वीसी पंत, सीएचसी मोहम्मदी व पसगवा में एसीएमओ डॉ रविंद्र शर्मा सीएचसी फरधान व कुंभी में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह एवं सीएचसी बांकेगंज में डीपीएम अनिल यादव ने टीकाकरण केंद्रों पर मौजूद रहकर निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन कराकर कोविड टीकाकरण सकुशल संपन्न कराया। सीएचसी में टीकाकरण हेतु एमओआईसी व जि.चि. में सत्र प्रभारी डॉ संतोष मिश्रा, जि.म.चि. में सत्र प्रभारी डॉ अजय को सत्र प्रभारी का उत्तर दायित्व संभाला।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button