देश
सिकंदरा क्षेत्र में जंगली जानवर से दहशत में लोग
आगरा । सिकंदरा के पास प्राचीन बने कैलाश शिव मंदिरके आसपास रहने वाले क्षेत्र नागरिकों इस समय काफी दहशत में है लोगों का कहना था कि आसपास घनी बस्ती होने के कारण जंगलों से नीलगाय कबर बिज्जू लोमड़ी अन्य तरह तरह के जीव खुलेआम घूमते हुए दिखाई देते हैं। क्षेत्र नागरिकों का कहना था वन विभाग के शासन आवारा खुलेआम घूम रहे जंगली जानवर से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं । पास ही शहर के प्राचीन मंदिर कैलाश मंदिर बना हुआ है मंदिर जाने वाले भक्तों भी आने जाने में डर महसूस करते हैं । जंगलों से वहां खुलेआम घूम रही लोमड़ी और अन्य जानवरों का भी खुलेआम घूमना खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि कभी भी आवारा घूम रहे जंगली जनावर किसी भी व्यक्ति पर हमला बोल सकते हैं ।