‘रेलवे’ के 1307 कर्मियों को मिला कोविड का डोज
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले करीब 10 रेलवे अस्पतालों के हजारों स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड महामारी की लड़ाई में दिन-रात सेवाएं दी। ऐसे कर्मियों को चिन्हित करते हुए कोविड-19 टीकाकरण में शामिल किया गया है। इन कर्मियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उत्तर मध्य रेलवे के अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में शुक्रवार को संचालित 10 टीकाकरण केंद्रों में 1307 स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन कर्मियों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया है। अब तक टीकाकरण किए गए कुल 1307 में से 1003 रेलवे कर्मचारी हैं और 304 अन्य स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी हैं। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दी। केंद्रीय अस्पताल प्रयागराज में 534, रेलवे अस्पताल कानपुर में 213, रेलवे अस्पताल टूंडला में 56, रेलवे अस्पताल झांसी में 258 और रेलवे अस्पताल आगरा में 184 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। जबकि बाकी 62 को झांसी डिवीजन के स्वास्थ्य इकाइयों में टीका लगाया गया है। टीका प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे अस्पताल में 30 मिनट की अवधि के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है और टीकाकरण उपरांत अभी तक कोई प्रतिकूल प्रभाव संज्ञान में नहीं आया है। कुल 1307 में से 110 डॉक्टरों द्वारा टीका लगवाने की बड़ी भागीदारी से इस महत्वपूर्ण टीकाकरण अभियान के प्रति विश्वास बढ़ाने में मदद मिली है।