सच दिखाने की जिद...
बलरामपुर। प्रदेश में अब भूलेख खसरा का नया ऑनलाइन डिजिटल प्रारूप देखने को मिलेगा। स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार इस ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का डिजिटल वितरण का शुभारंभ चयनित जिलो में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा भूलेख खसरा के नवीन ऑनलाइन डिजिटल प्रारूप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, तहसीलदार उतरौला रोहित कुमार मौर्य एलआरओ राजेश श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को देखा गया।
सच दिखाने की जिद...