देश
हरैया सतघरवा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सत्य प्रकाश मनोनीत
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई हरैया सतघरवा से सत्य प्रकाश पाठक को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
जानकारी के अनुसार ब्लाक संसाधन केंद्र शिवपुरा परिसर में आयोजित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा त्रैवार्षिक शिक्षक अधिवेशन निर्वाचन में ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश पाठक व महामंत्री अशोक कुमार वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानसागर पाठक ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात कराई। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाठक को शुभकामनाएं देते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है इनके बिना समाज अधूरा है। निर्वाचन अधिकारी प्रथम अशोक कुमार गौतम व निर्वाचन अधिकारी दितीय मनीष पाण्डेय, पर्यवेक्षक आलोक मणि पांडे ने बताया कि ब्लॉक इकाई हरैया सतघरवा का अध्यक्ष पद पर सत्यप्रकाश पाठक जिला महामंत्री पद पर अशोक कुमार वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इसी तरह कोषाध्यक्ष बृजराज राणा, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी, रामसेवक, आशुतोष मिश्र समेत अन्य शिक्षकों को अलग-अलग दायित्व दिया गया है। जिला अध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक सत्य प्रकाश पाठक को नामित निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है। कहा कि संगठन ब्लॉक अध्यक्ष से यह उम्मीद करता है कि वह शिक्षक हित में संघर्ष करके शिक्षकों को न्याय दिलाने का कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अमर शुक्ल, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल, अवधेश तिवारी, जन्मेजय सिंह, शिव प्रसाद यादव, राघव राम पांडे आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रेनू कुमार ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक, राजमणि मिश्र, शिव कुमार सोनी, काजिम अली अंसारी, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, मोहित देव त्रिपाठी, मनीष पांडे समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।