151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, भागवतकथा का हुआ आयोजन
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। बर्रा क्षेत्र में शुरू होने वाली भागवत कथा से पहले 151 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली तो वही कलश यात्रा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होती हुई वापस पंडाल में समाप्त हुई। बताया जा रहा हैं कि बर्रा क्षेत्र के कर्रही इलाके में शुरू होने वाली भागवतकथा से पहले इलाके में रहने वाली महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा क्षेत्र के कर्रही, दामोदर नगर मालवीय विहार होते हुए पंडाल में समाप्त हुई। भागवताचार्य बाबा बालकानन्द ने बताया कि भागवत कथा के साथ ही क्षेत्र में रहने वाले असहाय बच्चों के यज्ञोंपवित्र का भी आयोजन किया गया है।
वहीं बताया कि भागवतकथा में प्रतिदिन अलग अलग कथाओं को सुनाया जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र नाथ तिवारी,सुमित शर्मा,अजय मिश्रा, उमाशंकर साहू, संजय विश्वकर्मा प्रभा मिश्रा, सहित आदि लोग मौजूद रहे।