विपक्ष ने माना, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी:दलाल

भिवानी । भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस समय विपक्ष घबराया हुआ है और राहुल गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने ले रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि हरियाणा गठबंधन में कोई खटास नहीं। बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान वो मीडिया से मुखातिब हुए और देश प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर अपनी राय रखी।
सबसे पहले जेपी दलाल ने पटना में एकजुट हुए विपक्ष को लेकर कहा कि ये विपक्ष की घबराया है, जिसने दिखा दिया है विपक्ष ने मान लिया है कि मोदी तीसरी बार पीएम बनेगा। इसलिए वो मोदी को रोकने के लिए बेमेल गठजोड़ कर रहे है। साथ ही राहुल गांधी द्वारा राजस्थान व मध्यप्रदेश सहित चार राज्यों के चुनावों में बीजेपी के दिखाई न देने के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब विदेश जाकर मोदी व बीजेपी को लेकर भ्रामक प्रचार करते हैं। जिसको लेकर देश के लोग उनसे नाराज़ हैं।
वहीं हरियाणा में गठबंधन में आई खटास को लेकर जेपी दलाल ने साफ किया कि गठबंधन में कोई खटास नहीं गठबंधन पूरे पांच साल चलेगा। सरकार सही काम कर रही है और दोनों पार्टियां अपने प्रचार में जुटी हैं।






