2000 लीटर एथेनॉल व 665 लीटर डीजल बरामद
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना लोनी कटरा अंतर्गत एक ढाबे पर छापा मारकर भारी मात्रा में रखा अवैध एथेनॉल व डीजल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ढाबा मालिक सहित एक अन्य फरार हो गया जिस को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है।
बाराबंकी थाना लोनीकटरा अंतर्गत छबील चौकी के पास वृंदावन नाम से ढाबा चला रहा व्यक्ति अवैध मिलावटी डीजल बनाने के कारोबार में संलिप्त था। जिसका खुलासा थाना लोनी कटरा पुलिस ने गुरुवार को किया है। जानकारी के मुताबिक वृंदावन ढाबे के संचालन की आड़ में वह अवैध मिलावटी डीजल बनाने का कारोबार कर रहा था। पुलिस को जानकारी होने पर उसने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।
जिसमें उसे वहां प्रतिबंधित 2000 लीटर एथेनॉल वह 665 लीटर डीजल बरामद हुआ। टीम ने यहां भाटन टोला के सुधीर व थाना गोसाईगंज के मोहम्मदपुर गढ़ी के शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर थाना गोसाईगंज के बस्तौली के राज वर्मा व घुसकर अमित साहू भाग निकला। पुलिस ने उक्त माल सहित इसका वितरण करने वाली 3 गाड़ियों को सीज कर दिया है।