देश
मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत
तुलसीपुर / बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर रेलवे माल गोदाम के निकट माल गाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी अवध बिहारी चौबे ने बताया कि मृतक की शिनाख्त विजय बाल्मीकि 25 वर्ष पुत्र मोहनलाल बाल्मीकि निवासी नई बाजार सब्जी मंडी वार्ड 9 तुलसीपुर के रूप में हुई। मृतक के पास से चिलम और मादक वस्तु के पाए जाने से नशा करने की पुष्ठि हुई है। लाश का पंचनामा कर परिजन को सौपा दिया गया है ।