देश
प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक नीरज शुक्ला बनेंगे खंड शिक्षा अधिकारी
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के शिक्षा क्षेत्र सेखुई कला के प्राथमिक विद्यालय सोनपुर में तैनात प्रधानाध्यापक नीरज शुक्ला ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा अध्ययन कर ली है, उनके इस उपलब्धि के लिए शिक्षा जगत से जुड़े तमाम लोगों ने बधाई दी है ।
जानकारी के अनुसार लोकसेवा आयोग उ. प्र. द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा 2019 का परिणाम अंतिम रूप से घोषित किया, जिसमें कुल 309 लोग सफल घोषित हुए । बलरामपुर के नीरज कुमार शुक्ल का चयन भी खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है । वर्तमान में नीरज प्राथमिक विद्यालय सोनपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं । नगर के खलवा मोहल्ले में निवास करने वाले एम एल के पी जी कालेज से रसायन विज्ञान में परास्नातक व बीएड है । नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की अनुकम्पा तथा बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद को दिया । मित्रों तथा सहकर्मियों का प्रोत्साहन तथा पत्नी शुभ्रा शुक्ला का हर परिस्थिति में सहयोगी भाव ने हर संघर्ष को आसान किया है । परीक्षा में चयनित होने पर मित्रों, परिजनों व गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए नीरज शुक्ला को बधाई व शुभकामनाएँ दी है ।