देश
विद्युत करंट लगने से हुए 3 मजदूरों की मौत से मचा हड़कंप
ट्यूबेल की बोरिंग करते समय विद्युत करंट की चपेट में आए मजदूर
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में गुरुवार के दोपहर में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब ट्यूबेल की बोरिंग करते समय तकनीशियन सहित तीन मजदूरों की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है । मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल है ।
जानकारी के अनुसार थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर में गुरुवार के दोपहर में नफीस नामक व्यक्ति के खेत में ट्यूवेल की बोरिंग का कार्य चल रहा था । बोरिंग कर रहे तीन मजदूर काशीराम (35) खुशीराम (28) तथा राम सुंदर (32) ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आ गए, जिसके कारण तीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर बोरिंग करते समय पाइप को ऊपर निकाल रहे थे तभी डिसबैलेंस होकर पाइप बगल से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार से टकरा गया । तार से टच होते ही पाइप में विद्युत प्रवाह शुरू हुआ और पाइप को पकड़े हुए तीनों मजदूर उसी में चिपक कर रह गए । विद्युत करंट के कारण कुछ ही देर में तीनों ने दम तोड़ दिया । घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । सूचना पाकर विद्युत विभाग की सप्लाई बंद कराया गया। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
2 Attachments